नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिन-जिन योजनाओं की घोषणाएं की, उन सभी योजनाओं की स्वीकृति हो गई हैं। अब वह योजनाएं कब से धरातल पर उतरेंगी, इस बात की जानकारी अधिकारी वर्ग कैंप लगाकर दे रहे हैं। आज जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने शहर के अदरी नदी किनारे डॉ एपीजे अब्दुल कलाम पार्क का निरीक्षण किया और जरूरी जानकारी दी।
विदित हो कि प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अदरी नदी के सौंदर्यीकरण एवं रिवर फ्रंट बनाने की घोषणा की थी। इसके लिए 74 करोड़ 77 लाख रूपये की राशि स्वीकृति की गई है। इस योजना के तहत कामा बिगहा (एनएच 19) से डॉ एपीजे अब्दुल कलाम पार्क के बीच क़रीब 1500 मीटर , कामा बिगहा से डॉ एपीजे अब्दुल कलाम पार्क के बीच विभिन्न स्थलों पर ओपन जीम, पार्क, आरसीसी चेयर, वृक्षारोपन आदि कार्य कराए जाएंगे। एकीकृत जल निकासी कार्य हेतु अदरी नदी के सामानांतर मुख्य नाले का निर्माण कार्य, ताकि शहर के छोटे-छोटे निकासी नालियों को इस नाले में जोड़ते हुए गंदे पानी की शहर से बाहर निकासी की जा सके। अदरी नदी के दायें बांध पर सेवा पथ का निर्माण एवं चौड़ीकरण कार्य कराए जाएंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि अदरी नदी, औरंगाबाद शहर के बीच से गुजरती है, जो पुनपुन नदी की एक सहायक नदी है। इसका उद्गम स्थल देव प्रखंड के अदरी गांव से माना जाता है। यह नदी धार्मिक दृष्टिकोण से बहुत महत्व रखती है। इस नदी के किनारे दूर-दराज एवं आस-पास के लोगों द्वारा छठ महापर्व मनाया जाता है। शहर के बीचों-बीच से गुजरने के कारण यह पर्यटन एवं शहरी सौन्दर्य के दृष्टिकोण से भी बहुत महत्व रखती है। उन्होंने कहा कि अदरी नदी पर रिवर फ्रंट निर्माण से नदी प्रदूषित होने से बचेगी।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अभ्येद्र मोहन सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्वेता प्रियदर्शी सहित अन्य मौजूद रहे।