पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह से मिलकर पीड़ित परिवारों ने सुनाई अपनी समस्या
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। शहर के वार्ड नंबर 28 स्थित यमुना नगर के दलित महादलित परिवार के सैंकड़ो लोगों ने औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह से मुलाकात की और अपनी समस्या से अवगत कराया। बताया कि अदरी नदी के किनारे रिवर फ्रंट बनने के कारण हमलोग का 25 से 30 घर तोड़ने का प्रकिया किया जा रहा है जबकि हमलोग इस जगह पर 30 वर्षो से अपना मकान बनाकर रहते है।हमलोग भूमिहीन परिवार से हैं। ऐसे में शहर के आसपास जमीन आवंटन कराकर क्षतिपूर्ति दिलवाया जाए।
पूर्व सांसद ने इन सभी बातों से अवगत होकर जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा को पत्र लिखकर और मुलाकात कर सभी महत्वपूर्ण बातों को प्रमुखता से बताया। कहा कि मेरा सुझाव है कि इन्हें शहर के आसपास कहीं जमीन आवंटन कर प्रधानमंत्री आवास योजना में प्राथमिकता देते हुए बनवा दिया जाए और अगर संभव हो तो टूट रहे पक्के मकानों का आकलन कर उचित मुआवजा मुहैया कराया जाए।
जिला पदाधिकारी ने आश्वस्त किया कि पहले इन लोगों को आवास और भूमि आवंटित होगा उसके बाद ही विस्थापित किया जाएगा। इस संदर्भ में जिला पदधिकारी के द्वारा सदर प्रखंड के अंचलाधिकारी को आदेश दे दिया गया है।
मौके पर धर्मेन्द्र कुमार, निक्की देवी, सरोज देवी, मालती देवी, प्रभा देवी, मंजू देवी, सोनू कुमार आदि उपस्थित रहे।