नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मुंगेर। राजद के प्रदेश महासचिव पंकज यादव को अपराधियों ने गुरुवार की सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना जमालपुर–मुंगेर रोड पर स्थित एयरपोर्ट के समीप की है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार पंकज यादव प्रतिदिन की तरह एयरपोर्ट के समीप एक खुले मैदान में अन्य लोगों के साथ टहल रहे थे। इसी दौरान तीन अपराधी बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे और घूमते हुए राजद नेता के सीने में गोली मार दी तथा स्वयं फरार हो गए। इसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल राजद नेता को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।