नवबिहार टाइम्स संवाददाता
दाउदपुर। छपरा-सीवान मुख्य मार्ग एनएच 531 स्थित दाउदपुर-बेलदारी गांव के समीप गुरुवार की देर रात कार एवं ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर में एक बीएमपी के जवान सहित कार चालक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गये. वहीं इस भीषण हादसे में कार में सवार एक चिकित्सक और एक पुलिस कर्मी गंभीर रूप से जख्मी बताये जाते हैं. जिनका इलाज पटना में चल रहा है।
मृतकों में घोरदी, खजुरिया जिला भोजपुर निवासी रामेश्वर प्रसाद के 44 वर्षीय पुत्र बीएमपी जवान कौशल कुमार प्रसाद एवं कार चालक आंदर सीवान निवासी 40 वर्षीय परमेश्वर प्रसाद शामिल हैं. जख्मी लोगों में गुदरी, छपरा निवासी सीवान के आंदर स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमृतेश कुमार एवं तेतरी, जिला रोहतास निवासी श्याम नारायण तिवारी के पुत्र संतोष तिवारी शामिल हैं।
बताया जाता है कि आंदर स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमृतेश दो पुलिस कर्मियों और चालक के साथ सोनपुर मेला से अपने हुंडई सिटी कार से लौट रहे थे. तभी छपरा सीवान-मुख्य मार्ग पर दाउदपुर थाना क्षेत अंतर्गत बेलदारी गांव के समीप एक लाइन होटल के पास तेज रफ्तार कार और सामने से जा रही ट्रक के बीच जबर्दस्त टक्कर हो गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को अपने कब्जे में ले लिया है जबकि ट्रक मौके से फरार बताया जाता है।