आरा। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
गुरुवार की अहले सुबह आरा–बक्सर फोरलेन पर बीवीगंज के पास भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। मृतकों में अजीमाबाद थाना क्षेत्र के कमरिया गांव निवासी 56 वर्षीय भूप नारायण पाठक, 50 वर्षीय उनकी पत्नी रेणु देवी, 28 वर्षीय पुत्र विपुल पाठक, 25 वर्षीय पुत्री अर्पिता पाठक एवं तीन वर्षीय पोता हर्ष पाठक शामिल हैं। वहीं घायलों में बहु मधु देवी एवं पोती बेली कुमारी शामिल है जिनका इलाज आरा सदर अस्पताल में किया जा रहा है।
मृतक के भतीजे शिबू पाठक ने बताया कि भूप नारायण पाठक अपने पूरे परिवार के साथ पटना जिला के रूपसपुर थाना क्षेत्र के डीपीएस मोड़ स्थित अपर्णा कॉलोनी में रहते थे। पिता–पुत्र दोनों मंदिर एवं घरों में जाकर पूजा पाठ कराने का काम करते थे। रक्षाबंधन के दिन सभी लोग महिंद्रा TUV 300 गाड़ी पर सवार होकर उत्तर प्रदेश के विंध्याचल मंदिर में दर्शन–पूजन करने के लिए गए थे, जहां से गुरुवार की सुबह वापस लौट रहे थे। लौटने के दौरान ही गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और यह भीषण हादसा हो गई।
इधर घटना की सूचना मिलते ही गजराजगंज ओपी इंचार्ज हरिप्रसाद शर्मा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। इसके बाद परिजनों की उपस्थिति में मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस ने बताया कि मृतक मूल रूप से भोजपुर जिले के अजीमाबाद थाना क्षेत्र के कमरिया गांव के रहने वाले थे और पिछले कुछ सालों से पटना में ही रहते थे। इस हादसे में गाड़ी के भी परखच्चे उड़ गए।