नवबिहार टाइम्स संवाददाता
काराकाट। प्रखंड क्षेत्र के घरवासडीह के दो गुड सेमेरिटन अंकित कुमार गौरव और अमित कुमार को पांच-पांच हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। कच्छवां थाना क्षेत्र के घरवासडीह निवासी बृजन्नदन सिंह के पुत्र अंकित कुमार गौरव और कच्छवां निवासी दरोगा सिंह के पुत्र अमित कुमार को सड़क दुर्घटना में पीड़ितों को दोनों ने भरपूर मदद की थी।
बता दें कि दिनांक 4 जनवरी को संध्या लगभग 6:30 में कच्छवों थाना अन्तर्गत ग्राम घरवासडीह स्थित मोदी गेट के पास मोटरसाईकिल नं- BR03Y4476 में सफेद रंग का पिकप UP65LT5852 के द्वारा तेजी लापरवाही से धक्का मार दिया था। जिससे उक्त मोटरसाईकिल पर सवार भईया राम उम्र 40 वर्ष, उनकी पत्नी फूला देवी उम्र 35 वर्ष एवं उनकी बेटी नेहा कुमार उम्र डेढ़ वर्ष गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
उक्त सभी जख्मी को इन दोनो द्वारा पुलिस को सूचना देते हुए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया था। उसके देखते हुए जिला में 76वां गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान बिहार भवन निर्माण मंत्री जयन्त राज कुशवाहा द्वारा सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया। वही कार्यक्रम में रोहतास डीएम उदिता सिंह, एसपी रौशन कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी राम बाबू मौजूद रहे।