नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। पटना–गया फोरलेन पर मसौढी थाना क्षेत्र के नदौल के पास में एक स्कॉर्पियो की ठोकर से दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। जिसकी पहचान पूर्व जिला परिषद सदस्य रहे सुरेश प्रसाद यादव और सुरेंद्र यादव के रूप में हुई है। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने भागते हुए गाड़ी को पकड़ लिया और ड्राइवर के साथ मारपीट की लेकिन मौके पर पुलिस पहुंचकर उसे किसी तरह से अपने कब्जे में लिया, इस दौरान सड़क जाम की भी स्थिति बन गई। हालांकि दलबल के साथ पहुंचे एएसपी कोमल मीणा थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने गुस्साए लोगों को किसी तरह से समझा बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया।
बताया जाता है की वोटिंग के दौरान सुबह करीब 8 बजे पूर्व जिला परिषद सदस्य रहे सुरेश प्रसाद अपने साथी सुरेंद्र यादव के साथ बूथ नंबर 204 मध्य विद्यालय नदौल पर वोट देने गए थे, वोट देकर सड़क पार कर रहे थे उसी वक्त वृंदावन ढाबा के सामने ही एक तेज रफ्तार वाहन ने जबरदस्त ठोकर मार दिया जहां एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं गंभीर अवस्था में सुरेश प्रसाद जख्मी हो गए हैं जिसे आनन फानन में जहानाबाद इलाज के लिए ले जाने लगे लेकिन रास्ते में ही उनकी भी मौत हो गई।
घटना के बाद पूरे इलाके में माहौल बड़ा ही गमगीन रहा। लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की। घटना की सूचना मिलते ही राजद की प्रत्याशी रेखा देवी पहूंची और परीजनो से मिलकर शोक संवेदना देते हुए रो पडी।