7 करोड़ की लागत वाली सड़क पर मिट्टी मिलाने का आरोप
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
अररिया। जोकीहाट प्रखंड के नौआ ननकार से जहानपुर–केसर्रा पार्ट-ए तक बन रही सड़क में कथित गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल अररिया द्वारा करीब 7 करोड़ की लागत से साढ़े पांच किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण कराया जा रहा है। काम का जिम्मा हिल कंस्ट्रक्शन जे. भी. को मिला है।ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क पर डालने के लिए लाई गई गिट्टी (मेटल) में बड़े पैमाने पर मिट्टी मिलाई जा रही थी। इससे सड़क की गुणवत्ता बुरी तरह प्रभावित होगी और कुछ ही महीनों में सड़क टूट जाएगी। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य रुकवाया और जमकर नाराजगी जताई।
ग्रामीणों का कहना है कि जब उन्होंने साइट पर मौजूद मुंशी से गुणवत्ता सुधार की बात कही तो उसने उल्टा गाँव में काम नहीं करने की धमकी दे दी। इससे आक्रोशित लोगों ने सड़क के किनारे जुटकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से निर्माण में इस्तेमाल मेटल व बालू की जांच कराने और संवेदक पर कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों जमीर, इस्लाम, सलाम, कैसर, मुश्ताक, जसीम, अजीम, एखलाक, मो. कारे सहित अन्य ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण के नाम पर सरकारी राशि का खुला दुरुपयोग हो रहा है। गौरतलब है कि इस सड़क का शिलान्यास पूर्व विधायक शाहनवाज आलम ने 30 अगस्त को किया था। ग्रामीणों ने कहा कि करोड़ों की लागत से बन रही सड़क में इतनी लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।