शेरघाटी। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
शहर में हुए दिनदहाडे लूट की घटना में शामिल तीन अपराधी को गिरफ्तार करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस किया।
एसएसपी ने प्रेस वार्ता में बताया कि थानाध्यक्ष शेरघाटी को जैसे ही सूचना प्राप्त हुई कि कुछ अपराधियों द्वारा रमना रोड स्थित एक दुकान में लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। थानाध्यक्ष ने तुरंत वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए आसपास में लगे सी०सी०टी०वी० कैमरा का अवलोकन किया गया। इस संबंध में शेरघाटी थाना कांड संख्या- 462/24, 06 सितंबर 2024 को धारा- 310(2) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
गठित टीम को सूचना प्राप्त हुई की इस कांड के अपराधकर्मी हंटरगंज थानान्तर्गत ग्राम नावाडीह में छीपे हुए है। छापामारी के क्रम में एक मोटरसाईकिल पर सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाए दोनों व्यक्ति की पहचान दिलशाद कुरैशी ग्राम नावाडीह, थाना हंटरगंज, जिला चतरा, मो० सद्धाव कुरैशी ग्राम कुंडी, थाना बाँकेबाजार, जिला गया बताया। तलाशी के क्रम में लूटी गई राशि 86,000/- रूपए एवं दो मोबाईल बरामद हुआ।
बरामद मोटरसाईकिल के बारे पुछा गया तो बताया कि इसी मोटरसाईकिल से लूट की गई थी तथा एक और मोटरसाईकिल जिसका प्रयोग लूट की घटना में की गई थी उसे समशेर कुरैशी अपने घर में रखे हुए है। गिरफ्तार दोनों अपराधकर्मी के निशानदेही पर ग्राम नावाडीह में छापामारी कर समशेर कुरैशी ग्राम नावाडीह, थाना हंटरगंज, जिला चतरा को एक मोबाईल एवं लूट में प्रयोग किए गए R 15 मोटरसाइकल के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस प्रकार संलिप्त आरोपियों से पूछताछ के बाद मामले का उद्भेदन किया गया है। अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी भी जल्द ही की जाएगी। वहीं उक्त घटना के उद्भेदन में गठित टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारीयो को गया एसएसपी के द्वारा सम्मानित किया जाएगा।