नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
डेहरी ओन सोन (रोहतास)। ऐतिहासिक रोहतासगढ़ किला परिसर में स्थित प्राचीन गणेश मंदिर में बुधवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर पूजा पाठ एवं भंडारा का आयोजन किया गया। मुगल आक्रांताओं द्वारा उक्त मंदिर में किए गए तोड़-फोड़ के बाद करीब चार सौ वर्षों से यहां पूजा पाठ बंद था। जहां वर्ष 2022 में गणेश चतुर्थी के अवसर पर शाहाबाद महोत्सव आयोजन समिति के संयोजक अखिलेश कुमार के पहल पर पुनः पूजा पाठ आरंभ हुआ और पिछले चार वर्षों से अनवरत जारी है।
धीरे धीरे आस पास के ग्रामीणों में इस मंदिर के प्राचीनता तथा महत्व को लेकर आकर्षण बढ़ता जा रहा है और इस वर्ष पुरे भव्य तरीके से मनाया जा रहा है। सुबह से ही रोहतास और नौहट्टा प्रखंड के विभिन्न गांवों के अलावा बाहर से आने वाले पर्यटक महिला पुरुष श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है तथा भजन कीर्तन और शिव चर्चा का दौर जारी है।
शाहाबाद महोत्सव आयोजन समिति के संयोजक अखिलेश कुमार और पूर्व मुखिया कृष्ण यादव ने बताया कि इस अवसर वृहद भंडारा का भी आयोजन किया गया है। आज पुरी रात वहां भजन कीर्तन जारी रहेगा।