नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। मसौढ़ी पितमास मार्ग के कोरियावां भाया मखदुमपुर जाने वाली रास्ता में कोरियावां गांव के पास सड़क के बीचोबीच एक विशालकाय पीपल का पेड़ अचानक गिर पड़ा, जिससे कई जगहो पर बिजली के पोल भी इस जद में आकर उखड़ गए, पीपल के पेड़ जड़ सहित उखड़ने के बाद आवागवन पूर्णत: बाधित हो गया है। तकरीबन 20 गांव का आना-जाना इसी रास्ते से होता है जो पूर्णतः बाधित हो गया है।
कराय पंचायत के मुखिया पिंकू कुमार सिंह ने इसे जल्द ही सड़क के बीच से हटकर आवागमन बहाल करने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने बताया इस रास्ते से तकरीबन 20 गांव के लोगों का आवा गमन होता है, बीचो-बीच सड़क पर एक विशालकाय पेड़ गिर जाने से बैरागीबाग, भीमपुरा, थलपुरा, घोरहुआं, बांसडीह, चांदचक समेत तकरीबन 20 गांव के लोगों को इस रास्ते से आने-जाने में प्रभावित हुआ है।
इसके अलावा विशालकाय पेड़ गिरने से कोरियावां में समेत कई गांव की बिजली गुल हो गई है। जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। हालांकि विशालकाय पेड गिरने से अभी तक कोई जान माल का नुकसान नहीं हो पाया है।