नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। रॉयल एनफील्ड ने दाउदनगर में एनएच-139 पटना रोड पर पटेल इंटर कॉलेज के सामने अपने पहले शोरूम का उद्घाटन किया है। इसका उद्घाटन आरएसएम गोपीराजन, टीएसएम प्रभाकर शांडिल्य और एएसएम अमित नीलेश द्वारा किया गया।
कंपनी ने उद्घाटन के दिन रॉयल एनफील्ड की 15 बाइक बेची और दाउदनगर के लोगों के लिए उचित सुविधा भी दी। योद्धा ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक पंकज पराग मधुप ने कहा कि अब उन्हें सेवा संबंधी कार्यों के लिए अन्य स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा। हम दाउदनगर के उपभोक्ताओं को सर्वोत्तम सेवा प्रदान करने का वादा करते हैं।
मौके पर अतेंद्रानंद अवधुत, डॉ गौरीशंकर, डॉ नरेश, डॉ रमाकांत यादव और कुमार नव वैभव आदि उपस्थित रहे।