नवबिहार टाइम्स संवाददाता
डेहरी ऑन सोन। डेहरी रेलवे स्टेशन एरिया में चेकिंग गस्त के दौरान सर्कुलेटिंग एरिया के माइक्रो कार्यालय के समीप कुछ नाबालिक बच्चों को संदिग्धावस्था में पाया गया। आरपीएफ पोस्ट निरिक्षक राम विलास राम ने बताया कि इन बच्चों को श्रवण कुमार, उम्र 22 वर्ष, पिता- रामाशीष साहू एवं सूदेशी यादव, उम्र करीब- 40 वर्ष, पिता- स्वर्गीय मुनारिक यादव, ग्राम- चौखड़ा, थाना- छतरपुर, जिला- पलामू (झारखंड) बिल्डिंग में काम करवाने के लिए गुडुर आंध्र प्रदेश लेकर जा रहा था। जहाँ आठ घंटे काम करवा कर प्रतिदिन ₹400/- दिया जाता है।
बाल तस्करी का मामला पाकर मौके पर ही वीडियोग्राफी करते हुए सीडब्ल्यूसी के चेयर पर्सन संतोष उपाध्याय एवं बीबीए के चंदा कुमारी को इस संबंध में सूचित किया गया एवं श्रवण कुमार एवं सूदेशी यादव को निरुद्ध करते हुए सभी नाबालिक बच्चों को साथ लेकर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी ऑन सोन पर लाया गया।
बाल कल्याण समिति रोहतास के निर्देश अनुसार उपरोक्त सभी नाबालिक बच्चों को चंदा गुप्ता बचपन बचाओ आंदोलन सहायक प्रयोजन अधिकारी के सहयोग से बाल कल्याण समिति रोहतास के समक्ष आयु निर्धारण तथा अग्रिम कार्रवाई के लिए निर्देशित करने हेतु प्रस्तुत किया गया जिनके द्वारा जांच पड़ताल कर चार बच्चे प्रमुख कुमार, निर्भय कुमार, गुड्डू कुमार, जितेंद्र कुमार को 18 वर्ष से कम उम्र का बताते हुए प्रमाण पत्र जारी किया गया तथा सभी को अपने संरक्षण आवास में रखने का आदेश दिए। शेष तीन बच्चों को 18 वर्ष से अधिक होना पाए जिसे मुक्त करने का आदेश दिए।
बाल तस्कर श्रवण कुमार तथा सुदेशी यादव को बाल कल्याण समिति सासाराम बिहार के आदेश अनुसार अग्रिम कार्रवाई हेतु राजकीय रेल थाना डेहरी ऑन सोन को पुनः दिनांक-21.11.24 को आवश्यक कागजात के साथ प्रस्तुत किया गया जिसके आलोक में राजकीय रेल थाना डेहरी ऑन सोन में संबंधित धारा में कांड पंजीकृत किया गया।