डेहरी-ऑन-सोन। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी ऑन सोन के द्वारा आपराधिक गतिविधि निगरानी के दौरान टिकट घर के वेटिंग हॉल में एक व्यक्ति को 3 नाबालिग बच्चों के साथ संदिग्धावस्था में बैठा हुआ देखा। मामला संदेहास्पद पाकर उक्त व्यक्ति से पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम विष्णुदेव यादव, पिता स्वर्गीय रामनाथ यादव, ग्राम- रेवत खुर्द, थाना- मनिका, जिला– लातेहार झारखंड बताया।
जब उससे नाबालिग बच्चों के बारे मे पूछा गया तो बताया कि वह इन बच्चों के घरवालों को एडवांस 2000-2000 रूपए देकर मुंबई में काम दिलाने के लिए डाल्टेनगंज से गाड़ी संख्या- 03341 अप से डेहरी ऑन सोन लेकर आया और यहां से किसी गाड़ी से मुंबई ले जाने वाला था।
तीनों नाबालिग बच्चो से पूछताछ किया तो सभी ने बताया कि विष्णुदेव यादव होटल मे काम दिलाने के लिए हमे मुंबई ले जा रहा है। ऐसे में विष्णुदेव यादव को मानव तस्करी/बाल तस्करी के अपराध मे संलिप्त पाकर उसे गिरफ्तार किया गया। बरामद बच्चों में लक्षमण परहिया, उम्र करीब-16 वर्ष, अनुज परहिया, उम्र करीब-13 वर्ष और उपेन्द्र परहिया, उम्र करीब-14 वर्ष सभी जिला लातेहार निवासी शामिल हैं।
प्रभारी निरीक्षक राम विलास राम के नेतृत्व में उप निरीक्षक मनोज कुमार, सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार दास, आरक्षी अभिमन्यु सिंह व आरक्षी मुकेश कुमार दुबे सभी इस कार्रवाई में शामिल थे।