नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
पटना। आज आरपीएस रेसिडेंसियल स्कूल, पटना में विज्ञान, कला एवं शिल्प प्रदर्शनी सम्पन्न हुई। समारोह के मुख्य अतिथि डाइरेक्टर, श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र, पटना श्रीनु अप्पिकोंडा एवं एजुकेशन ऑफिसर, श्री कृष्ण विज्ञान केन्द्र, पटना विश्वनाथ गुप्ता का स्वागतः प्राचार्य दिलीप कुमार सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर किया।
मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में छात्र-छात्राओं की रचनात्मकता, वैज्ञानिक सोच और समस्या समाधान कौशल की काफी तारीफ करते हुए कहा कि इससे दैनिक जीवन में विज्ञान एवं कला प्रयोगों को समझने का एक उचित मंच मिलता है। दोनों जजों ने सभी मॉडल को ध्यानपूर्वक देखकर उसका मूल्यांकन करते हुए सभी विजेताओं को पुरस्कार एवं मेडल देकर सम्मानित किया। मॉडल ऑफ द डे श्रेय कुमार, शिवम राज रहे। विशिष्ट योगदान के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया। अंत में उप प्राचार्या उषा सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
विज्ञान में ग्रुप ए (कक्षा बाल वाटिका से कक्षा 5 तक) के तहत आर्यन अनिकेत को प्रथम, ऋषभ राज को द्वितीय, ऋद्धि रिद्मा को तृतीय एवं दिव्यांश वर्मा, दीपाशिका सिंह को सांत्वना पुरस्कार मिला। ग्रुप बी (कक्षा 6 से 8 तक) के तहत सुप्रिया चौरसिया को प्रथम, नंदिनी यादव को द्वितीय, अभिज्ञान भारद्वाज को तृतीय एवं सहर्ष कुमार झा, पार्थ यादव को सांत्वना पुरस्कार मिला। ग्रुप सी (कक्षा 9 से 12 तक) के तहत सोनालिका शरण को प्रथम, आदित्य कश्यप को द्वितीय, मांशी कुमारी को तृत्तीय एवं दीपक, अनन्या भारद्वाज को सांत्वना पुरस्कार मिला।
कला एवं शिल्प में जूनियर वर्ग में पवन को प्रथम, ऋषभ कांत को द्वितीय, आयु को तृतीय एवं सुशांत पाठक, आयुष मिश्रा, काव्या सिन्हा को सांत्वना पुरस्कार मिला। सीनियर वर्ग में सुमित को प्रथम, आदित्या को द्वितीय, दीपक को तृतीय एवं रौशन, सोनालिका को सांत्वना पुरस्कार मिला।