बिहार की दिशा और दशा को बदलने के लिए काम करना है मकसद
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
पटना। बिहार में कड़क और तेजतर्रार आईपीएस के रूप में सेवा दे चुके शिवदीप लांडे ने शुक्रवार को अपनी नई पारी का ऐलान करते हुए कहा कि ‘रन फॉर सेल्फ’ के बैनर तले वह बिहार में काम करेंगे। हालांकि, इसे उन्होंने फिलहाल राजनीतिक पहल नहीं कहा है। लांडे ने कहा कि वे सिर्फ बिहार की बेहतरी के लिए काम करेंगे। उन्होंने इस बात से इनकार किया कि उनके इस पहल का मकसद राजनीतिक है। उन्होंने कहा कि उनका मकसद सिर्फ बिहार की दिशा और दशा को बदलने के लिए काम करना है। लांडे ने ऐलान किया कि वे अपनी नई पहल मुंगेर से शुरू करेंगे। उनका अभियान 4 मार्च से शुरू होगा। मुंगेर से ही आईपीएस सेवा की शुरुआत की थी अब वहीं से नई शुरुआत भी करेंगे।
शिवदीप लांडे ने अपनी पत्नी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा कि बिहार के युवा देश के हर क्षेत्र में आगे बढकर काम कर रहे हैं। बिहार के युवा उनसे उम्मीद रखते हैं इसलिए वे बिहार के युवाओं से मिलने के लिए उनके बीच जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब हम पहले फिट होंगे तभी सबको फिट रख सकते हैं। फिजिकल, मेंटल दोनों तरह से फिट रहना होगा। लांडे ने कहा कि जब पटना से उनका तबादला हुआ था, उस समय पटना के युवा उनके लिए रोये थे इसलिए अब उनके आंसू का कर्ज चुकायेंगे। उन्होंने कहा कि जिस माटी ने मुझे पहचान दी उसके साथ मैं गद्दारी नहीं कर सकता। इसलिए युवाओं के साथ मिलकर बिहार के लिए काम करना है।
शिवदीप वामनराव लांडे ने कहा कि उनके लिए धर्म, क्षेत्र, जाति जैसी चीजें मायने नहीं रखती। सेवा में रहते हुए भी वे वही करते रहे। अब बिहार के लिए सीधे युवाओ से बात करना है। इसके लिए एक ऐप डेवलप किया गया है, जिसमें लोग अपनी बात रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के दशा और दिशा को सुधरने के लिए निकले हैं। लांडे ने कहा कि मैंने खाकी वर्दी छोड़ी है, लेकिन अंदर से आज भी खाकी में हूं। हमें अब सिर्फ बिहार को बदलने के लिए काम करना है। उन्होंने कहा कि वे निःस्वार्थ सेवा करने निकले हैं। इसमें किसी प्रकार के सियासी या अन्य प्रकार की बातों को उन्होंने नकार दिया।