गोह। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
बुधवार को प्रखंड के खोजी गांव में अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का बुलडोजर चलाया गया। बुलडोजर सबसे पहले कमता यादव के अवैध निर्माण पर चली, हालांकि कुछ ही देर में अचानक जेसीबी मशीन में खराबी हो जाने से कार्य को स्थगित कर दिया गया।
बताया जाता है कि खोजी गांव में भुनेश्वर साव, कमता यादव, उमेश यादव, विनय यादव, जयनंदन यादव, लौकी साव, अफल साव इन सात अतिक्रमणकारियों द्वारा गैर मजरूआ छौर व रास्ते में बनाये गये अवैध मकान को तोड़ने का आदेश उच्च न्यायालय से प्राप्त हुआ है।
अंचलाधिकारी सोनम राज ने बताया कि जेसीबी मशीन खराब हो जाने से कार्य को स्थगित कर दिया गया। अगले आदेश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं अतिक्रमण हटाने के दौरान बीपीआरओ कौशल किशोर, कल्याण पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह, बंदेया थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, एसआई मोहित कुमार, राजस्व कर्मचारी राजू कुमार के साथ काफी संख्या में जिला पुलिस बल की तैनाती की गई थी।