डेहरी-ऑन-सोन। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन में आरपीएफ डेहरी ऑन सोन के उप निरीक्षक कुमार गौरव, सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार चौधरी, प्रधान आरक्षी/ रंजीत कुमार, आरक्षी वरुण कुमार सिंह, CPDS टीम के आरक्षी पंकज कुमार व आरक्षी सुनील कुमार द्वारा संयुक्त रूप से आपराधिक गतिविधियों और ट्रेनों के सुरक्षित पास कराने पर नजर रखने में व्यस्त थे।
इसी दौरान उन्होंने प्लेटफार्म संख्या 03/04 पर एक व्यक्ति को गाड़ी संख्या 12398 डाउन महाबोधि एक्सप्रेस के AC कोच से चलती गाड़ी से कूदकर भागते हुए देखे जिसे दौर कर पकड़ लिए तो उसी समय एक यात्री जिसका नाम आलोक कुमार, पिता–स्व अम्बिका शर्मा ग्राम हरिओ थाना मगध मेडिकल गया, जिला गया चोर-चोर करते हुए आ पहुंचे। पूछने पर उनलोगो ने बताए की मोबाइल चोरी कर भाग रहा है।
पकड़े गए व्यक्ति से पूछने पर अपना नाम- हिमांशु कुमार, पुत्र- शत्रुघ्न पाल, निवासी- बहुरिया बीघा, थाना- बारुण, जिला- औरंगाबाद बताया। जिसका तलाशी लेने पर उक्त व्यक्ति के कब्जे से दो एंड्रायड मोबाइल बरामद हुए। इस संबंध में उसने स्वीकार किया कि वह एक मोबाइल एप्पल कंपनी का महाबोधि ट्रेन में चोरी किया है तथा दूसरा मोबाइल रेडमी कंपनी का मेरा है।
रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट निरीक्षक राम बिलास राम ने बताया कि घटना के संबंध में यात्री आलोक कुमार के द्वारा दिए शिकायत पत्र के साथ अग्रिम कार्रवाई वास्ते दोनो मोबाइल सहित उक्त व्यक्ति को रेल थाना सोननगर को सुपुर्द किया गया। बरामद मोबाइल का अनुमानित कीमत एक लाख बीस हजार रूपये है।