बिहार को टॉप फाइव राज्यों की श्रेणी में लाने का प्रयास
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। ग्रामीण विकास एवं परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि आम लोगों की भागीदारी और सहयोग से बिहार को देश के टॉप फाइव राज्यों की श्रेणी में लाने का लक्ष्य है। इसके लिए सरकार हर वर्ग को आगे बढ़ाने और रोजगार से जोड़ने की दिशा में लगातार काम कर रही है। दरअसल रविवार को मसौढ़ी प्रखंड के चपौर पंचायत के चाननपुर गांव में अभिनंदन सह कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जहां कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जदयू अशोक कुमार सिंह ने की, संचालन राजीव रंजन उर्फ पिंटू सिंह ने की। मौके पर मसौढी विधायक अरुण मांझी मुख्य अतिथियों के रूप में शामिल रहे।
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सरकार का उद्देश्य केवल पढ़े-लिखे या किसी एक वर्ग को आगे बढ़ाना नहीं है, बल्कि समाज के हर तबके को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है। अपने संबोधन में मंत्री ने जीविका योजना का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि जीविका के माध्यम से महिलाएं तेजी से जागरूक हो रही हैं। राज्य की 1 करोड़ 56 लाख महिलाओं के खातों में 10 हजार रुपये की सहायता राशि भेजी गई है, जिससे वे स्वरोजगार और आजीविका के नए अवसरों की ओर बढ़ सकें। अब जीविका दीदी के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले बच्चों एवं स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के स्कूल का पोषक भी बनेंगे उन्हें सिलाई मशीन का प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 में जब नीतीश कुमार की सरकार बनी थी, तब विकास के लिए विश्व बैंक से ऋण लेकर काम शुरू किया गया था। आज केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बिहार के सर्वांगीण विकास में जुटी हुई हैं। सरकार ने बिहार को विकास की नई दिशा दी’ पिछले 20 सालों से NDA की सरकार ने बिहार को विकास की नई दिशा दी है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में घर-घर बिजली पहुंचाई गई है, गांव-गांव तक पक्की सड़कों का निर्माण हुआ है। मंत्री ने कहा कि यह सब संभव हुआ है क्योंकि NDA सरकार ने जनहित को प्राथमिकता देते हुए हर वर्ग के विकास के लिए योजनाएं चलाई हैं।
कार्यक्रम में जदयू नगर अध्यक्ष अश्वनि उर्फ गोल्डी, सुनील कुमार वर्मा, मुखिया श्वेता सिन्हा, लालमोहन सिंह, शिल्पी ठाकुर, शाहिद आलम, मेराज अहमद, शंभू सिंह, आशीष देव, आशा किरण सिंह, विजय यादव, अजीत पांडे, हिमांशु, अजित पांडे आदि शामिल रहे।