नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। आज समाहरणालय के सभाकक्ष में जिलाधिकारी श्रीकान्त शास्त्री की अध्यक्षता में विभिन्न परियोजनाओं के तहत भूमि रैयतीकरण और अधिग्रहण कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में भारतमाला परियोजना (वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे) Package-6, NH-120 दाउदनगर बाईपास रोड, SH-101 अम्बा-देव-मदनपुर मार्ग चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, DFCCIL, सोन नगर बाईपास रेलवे लाइन तथा उत्तर कोयल जलाशय परियोजना की प्रगति, भुगतान और लंबित कार्यों की स्थिति पर चर्चा की गई।
भारतमाला परियोजना में कुल 270.4283 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की गई है, जिसमें रैयती भूमि 204.1112 हेक्टेयर शामिल है। कुल 3,207 रैयतों को मुआवजा प्रदान किया गया, जिसमें 200.85 करोड़ रुपये स्वीकृत और 69.87 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। 42 मौजों में भौतिक रूप से लगभग 28.60 किलोमीटर का दखल कब्जा लिया गया है। NH-120 पर कुल 10.1431 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित हुई है, जिसमें 321 रैयत सम्मिलित हैं। कुल राशि 54.60 करोड़ रुपये में से 49 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है और शेष 0.9363 हेक्टेयर भूमि का रैयतीकरण एवं सरकारीकरण प्रक्रियाधीन है।
SH-101 मार्ग चौड़ीकरण के तहत कुल 20.16 एकड़ भूमि में से 8.63187 एकड़ में दखल कब्जा हो चुका है। शेष 11.53 एकड़ में से 8.23 एकड़ का निष्पादन हो चुका है। कुल 8.6 करोड़ रुपये स्वीकृत राशि में से 73.20 लाख रुपये का भुगतान किया गया है और शेष भुगतान हेतु लगातार नोटिस एवं कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं। फेज-02 में कुल 41.59507 एकड़ भूमि अधिग्रहित की गई है। DFCCIL मार्ग तथा उत्तर कोयल जलाशय परियोजना में भूमि अधिग्रहण और मुआवजा भुगतान की प्रक्रियाएं प्रगति पर हैं। भूमि राशि पोर्टल के माध्यम से रैयतों का भुगतान किया जा रहा है।
बैठक में बताया गया कि अधिग्रहित भूमि का दखल कब्जा जारी है और लंबित भूमि का रैयतीकरण तथा सरकारीकरण तेजी से किया जा रहा है। भुगतान में विलंब के कारण रैयतों में उत्पन्न असंतोष को दूर करने हेतु लगातार कैम्प आयोजित कर दस्तावेज संग्रह एवं सत्यापन किया जा रहा है। सभी लंबित वाउचर और आरबिट्रेशन वादों की निगरानी कर परियोजना कार्यों में किसी प्रकार की बाधा नहीं आने दी जा रही है। जिला पदाधिकारी ने निर्देशित किया कि लंबित भूमि हस्तांतरण, मुआवजा भुगतान और परियोजना की भौतिक प्रगति में तेजी लाई जाए तथा सभी संबंधित विभाग समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें।
बैठक में अपर समाहर्ता अनुग्रह नारायण सिंह, जिला भू अर्जन पदाधिकारी उपेंद्र पंडित, सदर डीसीएलआर श्वेतांक लाल, वरीय उप समाहर्ता रितेश कुमार यादव एवं संबंधित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।