नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का 57वां स्थापना दिवस बेहद उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर को विशेष रूप से पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक चेतना को समर्पित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस के स्वयंसेवकों ने पौधारोपण कर की। इसके बाद पूरे परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. निहारिका सिंह एवं समन्वयक डॉ. संजीव रंजन के मार्गदर्शन में हुआ। स्वयंसेवकों ने टीम भावना और सामाजिक सरोकारों का परिचय देते हुए कॉलेज के कैंपस को स्वच्छ बनाने और हरियाली बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर कुमार मिश्रा ने इस अवसर पर एनएसएस की टीम को अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल छात्रों में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना जागृत करते हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनते हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे एनएसएस जैसी गतिविधियों से जुड़े रहें और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में अपनी भूमिका निभाएं।
आयोजन में स्वयंसेवक ओमप्रकाश, समीर, प्रीति, प्रीति सिंह, रीना, दीपिका, अनुप्रिया, खुशबू, सुप्रिया, अनु, प्रेरणा, कृति और अर्चना समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई। पौधारोपण और सफाई कार्य में उनकी प्रतिबद्धता और उत्साह ने कार्यक्रम को विशेष सफल बनाया। विदित हो कि एनएसएस की स्थापना 24 सितंबर 1969 को हुई थी। तब से लेकर आज तक यह संगठन युवाओं को समाज सेवा, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, साक्षरता और राष्ट्रीय एकता जैसे अभियानों से जोड़ता आ रहा है।