नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। मौसम परिवर्तन एवं ठंड लगने के जोखिम को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा द्वारा स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया था कि सदर अस्पताल औरंगाबाद में 10 बेड का ‘कोल्ड स्ट्रोक वार्ड’ बनाया जाए।

निर्देशानुसार सदर अस्पताल में उक्त व्यवस्था कर दी गई है। उक्त व्यवस्था का आकलन आज जिलाधिकारी द्वारा सदर अस्पताल के भ्रमण के क्रम में की गई। दिए गए निर्देश के अनुरूप वार्ड में 10 बेड, रूम हिटर, कंबल एवं आवश्यक दवाइयो की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है, जिसे देखकर जिलाधिकारी द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गयी।

विदित हो कि ठंड लगने पर शरीर की रक्त नालिकायें सिकुड़ जाती हैं, जिससे रक्तचाप बढ़ता है और खून गाढ़ा हो जाता है, मस्तिष्क में रक्त का थक्का जमने या रक्त प्रवाह रुकने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे रोगियों के आने पर स्वास्थ्य संस्थान आवश्यक मैनेजमेंट के लिए तत्पर रह सके, इस दिशा में जिला पदाधिकारी स्तर से एक पहल के रूप में यह कार्य किया जा रहा है।