दाउदनगर। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
विद्या निकेतन ग्रुप ऑफ स्कूल्स के विद्या निकेतन दाउदनगर के पावन प्रांगण में धूमधाम से गोस्वामी तुलसीदास की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विद्या निकेतन ग्रुप आफ स्कूल के सीएमडी सुरेश कुमार गुप्ता ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के उपस्थिति में संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास के चित्र पर पुष्प वर्षा, दीप प्रज्वलन कर उनका पूजन कार्य किया। विद्या निकेतन के अकाउंटेंट रामानुज दुबे ने मंत्र-उच्चारण करके तुलसीदास के जीवन के दिखाये मार्गों को प्रशस्त किया।
सुरेश कुमार गुप्ता ने तुलसीदास के जीवन से जुड़े हुए विभिन्न घटनाओं को उपस्थित सज्जन वृंद और शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं के बीच व्यक्त किया और कहा कि संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास एक महान संत हुए, जिन्होंने ने जीवन के उद्देश्यों को लोगों को बताया और बताया कि मानव सेवा, गरीबों की सेवा और भगवान राम के बताए गए मार्गों पर चलकर हीं अपने जीवन की सार्थकता को साबित कर सकते हैं।
इस अवसर पर उपस्थित टेक्निकल एडवाइजर इंजीनियर विनय प्रकाश ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को बताया की भगवान राम के बताए गए आदर्शों का पालन किया गोस्वामी तुलसीदास ने और वे हम सभी को जीवन के सच्चाई और जीवन की सार्थकता की प्रेरणा हमेशा से देते रहे हैं और सावन मास के शुक्ल पक्ष के सप्तमी तिथि को हम आज उन्हें याद कर उनके आदर्शों की पुनरावृत्ति कर रहे हैं। हमें उनके बताएं रास्ते पर चलना चाहिए और अपने जीवन को कामयाब बनाने की दिशा में कार्य करना चाहिए।
इस अवसर पर विद्या निकेतन के प्राचार्य सरयू प्रसाद तांती, प्रशासक संदीप कुमार शिक्षक राजेश पांडे, सुरेश प्रसाद, गिरिजा ठाकुर अखिलेश कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार, शशि भूषण दुबे, रामारानी जैन, नेहा दुबे, सुमन कुमारी, अनुपम कुमारी, अकाउंटेंट अनिल कुमार, प्रवीण कुमार और ढेर सारे गणमान्य उपस्थित रहे।