नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। आसन्न बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपादन के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा मद्य निषेध अधिनियम के अंतर्गत अवैध शराब के निर्माण, परिवहन, भंडारण, विक्रय एवं सेवन के विरुद्ध सघन छापामारी अभियान संचालित किया जा रहा है।
दिनांक 29.10.2025 को जिला अंतर्गत की गई उक्त सभी कार्रवाइयों के क्रम में कुल 6 व्यक्तियों को शराब विक्रय एवं 48 व्यक्तियों को शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इस दौरान 1112 लीटर अवैध देशी शराब, 0.915 लीटर अवैध विदेशी शराब तथा 12300 किलोग्राम जावा महुआ बरामद किया गया। साथ ही एक कार एवं एक मोटरसाइकिल को जप्त किया गया। जिला प्रशासन द्वारा यह अभियान आगामी दिवसों में भी निर्बाध रूप से जारी रहेगा, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया को मद्यपानमुक्त, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष वातावरण में संपन्न कराया जा सके।
औरंगाबाद अनुमंडल अंतर्गत की गई छापामारी के क्रम में जम्होर थाना अंतर्गत शंकपुर चेकपोस्ट पर एक व्यक्ति को देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया तथा बारूण थाना अंतर्गत बारूण-दाउदनगर मार्ग पर दो व्यक्तियों को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार करते हुए एक कार को जप्त किया गया। विभिन्न क्षेत्रों में की गई कार्रवाई में कुल 32 व्यक्तियों को शराब के सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
दाउदनगर अनुमंडल क्षेत्र में संचालित छापामारी अभियान के क्रम में ओबरा थाना अंतर्गत नौनेर में एक व्यक्ति को चुलाई एवं विदेशी शराब के साथ तथा दाउदनगर थाना अंतर्गत बेरई गांव से एक व्यक्ति को चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया और एक मोटरसाइकिल को जप्त किया गया। गोह थाना अंतर्गत लोहड़ी मोड़ के समीप एक व्यक्ति को चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। विभिन्न क्षेत्रों से शराब के सेवन के आरोप में कुल 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
इसके अतिरिक्त ओबरा थाना क्षेत्र के नवनेर सोन दियरा, लबदना सोन दियरा, तेजपुरा, तेजपुरा सोन दियरा एवं महादेवा सोन दियरा में ड्रोन के माध्यम से छापामारी की गई, जिसमें भारी मात्रा में अवैध चुलाई शराब एवं जावा महुआ बरामद किया गया तथा कई अवैध शराब भठियों को ध्वस्त किया गया।