नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
गया। फिट इंडिया 6.0 मिशन के अंतर्गत क्षेत्रक मुख्यालय (विशेष प्रचालन) सशस्त्र सीमा बल, गया और 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, गया के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली को कमांडेंट मधुकर अमिताभ ने धनावां स्थित एसएसबी कैंपस से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह साइकिल रैली धनावां से निकलकर घुघरीटाड़ बाईपास, बीपार्ड, ओटीए गया और एयरपोर्ट बाईपास होते हुए लगभग 15 किलोमीटर की दूरी तय कर वाहिनी मुख्यालय पर संपन्न हुई।
रैली का उद्देश्य फिट इंडिया 6.0 के थीम “स्वच्छता से स्वास्थ्य की ओर” के तहत लोगों में स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना था। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने संदेश दिया कि जब तक हमारा वातावरण स्वच्छ नहीं होगा, तब तक स्वस्थ भारत का निर्माण संभव नहीं है। स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाकर ही सशक्त और स्वस्थ समाज की दिशा में आगे बढ़ा जा सकता है।
कार्यक्रम में राजेंद्र भारद्वाज, अंजय रजक, दिनेश कुमार और रविशंकर कुमार सहित क्षेत्रक मुख्यालय और 29वीं वाहिनी के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी तथा बलकर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली के दौरान प्रतिभागियों ने “स्वच्छ रहो, स्वस्थ रहो” और “फिट बॉडी, फिट माइंड, फिट इंडिया” जैसे नारों से पूरे मार्ग को गूंजा दिया। आयोजन के माध्यम से सशस्त्र सीमा बल ने एक बार फिर समाज को स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने का संदेश दिया।