नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। आज औरंगाबाद में सामाजिक समरसता मंच अरुण नगर एवं पंचदेव मंदिर समिति के द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण पखवाड़ा के अवसर पर स्वच्छता कर्मी सम्मान समारोह किया गया। इसमें मुख्य अतिथि प्रांत सह संयोजक सामाजिक समरसता दक्षिण बिहार देवेंद्र कुमार सिंह, नगर परिषद के अध्यक्ष उदय कुमार गुप्ता, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह ने सभी स्वच्छता कर्मियों को माला पहना कर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने की जरूरत है। हर व्यक्ति को शिक्षित होना होगा, शिक्षा ही जीवन का सबसे बड़ा शास्त्र है जो व्यक्ति अपने जीवन में शिक्षा को अपना लिया वह व्यक्ति का सम्मान हर जगह होगा।
कहा कि जो लोग जीवन भर बाबा साहब का विरोध किए, आज वही लोग तथाकथित बाबा साहब का मौखिक समर्थक बने है लेकिन वास्तविक बात को समझना होगा कि कांग्रेस का कथनी और करनी में अंतर है। जो लोग खुद से खुद को भारत रत्न दे रहे थे वे लोग देश के वास्तविक रत्न को अपने कार्यकाल में भारत रत्न नहीं दे सके, उनसे जुड़े स्मृति को नहीं सहेज सके। सदन में उनका तस्वीर तक नहीं लगने देने वाली कांग्रेस बाबा साहब के विचार को वास्तविक रूप से कभी नहीं अपना सकती है।
इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक कुमार सिंह, नगर मंडल के अध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह, सुदामा प्रसाद, राहुल कुमार, स्वच्छता कर्मी बादल राम, उत्तम राम, भोला राम, महेंद्र राम, मिथुन राम, पार्वती देवी, सुग्गी देवी, कविता देवी सहित अन्य मौजूद रहे।