नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के नबीनगर रोड निवासी संदीप गुप्ता की पुत्री संजना गुप्ता ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 में 480 अंक (96%) प्राप्त कर राज्य के टॉप 10 में स्थान बनाया है। उसकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। संजना की इस सफलता पर उन्हें बधाई देने के लिए औरंगाबाद के पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह विशेष रूप से पहुंचे। उन्होंने संजना को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि संजना की मेहनत और लगन का परिणाम है कि आज वह पूरे जिले का नाम रोशन कर रही हैं। उनकी यह सफलता क्षेत्र के अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक है। संजना ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और अपने कठिन परिश्रम को दिया। उन्होंने कहा कि उनका सपना इंजीनियरिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ने का है और वे देश की सेवा करना चाहती हैं।
इस अवसर पर संजना के परिजन, शिक्षक और अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे। पूरे क्षेत्र में संजना की इस उपलब्धि की चर्चा हो रही है और लोग उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं।