सरस्वती पूजा के दृष्टिगत जिले में विधि-व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु समीक्षा बैठक आयोजित
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। आज मुख्य सचिव, बिहार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा एवं आगामी सरस्वती पूजा के दृष्टिगत जिले में विधि-व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक का उद्देश्य परीक्षा एवं पूजा के दौरान शांति, सुरक्षा तथा जनसामान्य के सुविधाजनक आवागमन को सुनिश्चित करना था। बैठक में जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा, पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल उपस्थित थे।
बैठक में परीक्षा केंद्रों एवं पूजा स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, संवेदनशील स्थलों की निगरानी, ट्रैफिक प्रबंधन, आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों की उपलब्धता तथा असामाजिक तत्वों पर सख्त नजर रखने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त परीक्षा और उत्सव के दौरान नागरिकों के सतत सहयोग एवं शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने पर विशेष ध्यान देने का मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया।
जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा निर्धारित सभी सुरक्षा एवं सुविधा प्रबंधों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया, ताकि परीक्षा एवं सरस्वती पूजा आयोजन सुचारु, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।