नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय, औरंगाबाद में 23 सितंबर को रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुधीर कुमार मिश्रा और आइक्यूएसी के उप समन्वयक एवं रोजगार मेला के संयोजक बहादुर भीम कुमार सिंह के नेतृत्व में होगा।
प्राचार्य डॉ. सुधीर कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रारंभिक चरण में 20 कंपनियाँ इस मेले में भाग लेंगी, जो रोजगार की तलाश कर रहे छात्र-छात्राओं को बेहतर अवसर प्रदान करेंगी। उन्होंने कहा कि यह मेला धीरे-धीरे और बड़े आयाम लेगा। त्योहारों के बाद ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से अनेक छात्र उन्मुख कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू की जाएगी, जिसके जरिये हजारों छात्रों का कौशल विकास किया जाएगा।
आयोजन समिति के अनुसार, स्टार्टअप सेल से जुड़े कई एंटरप्रेन्योर और इनोवेटर भी इस मेले में शामिल होंगे। महाविद्यालय स्तर पर यह पहली बार रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। अब सत्र समाप्ति से पहले योजनाबद्ध तरीके से नियमित रूप से रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेला एमओयू के माध्यम से भी आगे बढ़ रहा है। ऑफ कैंपस कार्यक्रमों के जरिए श्रेष्ठ संस्थाओं से छात्रों को संवाद का अवसर मिलेगा।
कॉलेज प्रशासन का मानना है कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों को न केवल रोजगार मिलेगा बल्कि उनके आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी होगी। छात्र-छात्राएं इस आयोजन को लेकर उत्साहित हैं और महाविद्यालय से उम्मीद लगाए हुए हैं कि इस मंच के जरिये उन्हें अपने सपनों को साकार करने का अवसर मिलेगा।