कैंसर मरीजों के लिए एक नई उम्मीद, एक वर्ष में ही कई बड़ी उपलब्धियां हासिल
पटना। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
बिहार के कैंसर मरीजों के लिए पटना के सवेरा कैंसर अस्पताल का विकिरण ऑन्कोलॉजी विभाग नयी उम्मीद बन कर उभरा है जिसने अपने पहले सफलतम वर्ष में 1000 से अधिक कैंसर मरीजों का सफल इलाज किया है और इस प्रकार अब यह अस्पताल राज्य में कैंसर उपचार के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। बिहार में लगातार बढ़ते कैंसर के मामलों के चलते मरीजों को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली, मुंबई जैसे महानगरों में जाना पड़ता था, लेकिन सवेरा कैंसर अस्पताल ने इस धारणा को बदला है। अत्याधुनिक तकनीकों और कुशल विशेषज्ञों की मदद से, यह अस्पताल अब घर के पास ही विश्वस्तरीय उपचार उपलब्ध करा रहा है।
आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए भी यह अस्पताल एक उम्मीद का केंद्र बन गया है, जिससे हजारों मरीज लाभान्वित हो रहे हैं। सवेरा कैंसर अस्पताल ने पिछले वर्ष में विभिन्न प्रकार के कैंसर का सफल उपचार किया है, जिनमें 238 हेड और नेक कैंसर, 121 सर्वाइकल कैंसर, 126 ब्रेस्ट कैंसर, 25 ब्रेन ट्यूमर, 07 सारकोमा, 104 पेलिएटिव रेडिएशन मामले शामिल हैं. इन आंकड़ों से यह स्पष्ट होता है कि सवेरा कैंसर अस्पताल ने राज्य में कैंसर उपचार के क्षेत्र में न केवल एक नया आयाम स्थापित किया है, बल्कि हजारों मरीजों के जीवन में आशा की नई किरण जगाई है। अस्पताल में अत्याधुनिक उपकरणों का प्रयोग किया जाता है, जिनमें वेरियम वाइटल बीम शामिल है, जो सटीक और प्रभावी विकिरण उपचार प्रदान करने के लिए जानी जाती है।
इसके अलावा, सवेरा कैंसर अस्पताल ने आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री राहत कोष और सीजीएचएस जैसी योजनाओं के तहत इलाज की सुविधा देकर आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाया है। इस सम्बन्ध में सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. वी. पी. सिंह ने कहा, ‘बिहार में कैंसर के बढ़ते बोझ को ध्यान में रखते हुए, हमने सवेरा कैंसर अस्पताल में अत्याधुनिक उपकरणों और विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक मजबूत टीम बनाई है, जिससे मरीजों को घर के पास ही विश्वस्तरीय इलाज मिल सके।’ मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. अविनाश पांडे ने बताया, ‘हमारा मिशन कैंसर उपचार को सभी वर्गों के लिए सुलभ और किफायती बनाना है। हमने सरकार की योजनाओं का उपयोग करते हुए हर व्यक्ति तक अपनी सेवाओं को पहुँचाने का प्रयास किया है।
’विकिरण ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. अनीता कुमारी ने कहा, ‘हमने अस्पताल में विश्वस्तरीय उपकरणों का उपयोग कर मरीजों को अत्यधिक सटीक विकिरण उपचार प्रदान किया है, जो कि कैंसर उपचार के क्षेत्र में नए मापदंड स्थापित कर रहा है।’ डॉ. अमृता राकेश ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, ’हमारा उद्देश्य है कि बिहार के कैंसर रोगियों को अब इलाज के लिए अन्य शहरों में जाने की आवश्यकता न पड़े। हम यहां विश्वस्तरीय उपचार सुविधाओं को प्रदान कर रहे हैं और विकिरण उपचार में नए मानक स्थापित कर रहे हैं। ’इस प्रकार यह अस्पताल अब राज्य के कैंसर रोगियों के लिए एक मजबूत समर्थन प्रणाली बनकर उभरा है, जहां मरीजों को घर के पास ही बेहतरीन इलाज मिल रहा है, और साथ ही उन्हें वित्तीय रूप से भी राहत मिल रही है। सवेरा कैंसर अस्पताल की यह सफलता आने वाले समय में भी मरीजों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, और इसके साथ ही यह अस्पताल कैंसर उपचार में उत्कृष्टता की दिशा में एक और कदम बढ़ा रहा है।