औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस आर्गेनाइजेशन की ओर से स्वच्छता ही सेवा पखवाडा 2024 अभियान के तहत जिले के सदर अस्पताल परिसर स्थित सार्वजनिक सुलभ शौचालय परिसर में शुक्रवार को जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर लोगों को साफ सफाई के महत्व और सार्वजनिक शौचालय के उपयोग से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
मुख्य अतिथि सदर हॉस्पिटल के उपाधीक्षक आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि खुले में शौच से कई प्रकार की बीमारियां फैलती हैं. सुलभ के आने के बाद मैला ढोने की प्रथा तो खत्म हुई ही, देश भर में सार्वजनिक शौचालयों का भी निर्माण हुआ. स्वच्छ भारत अभियान के व्यापक आधार के लिए सुलभ का योगदान सराहनीय रहा है।
सदर अस्पताल के प्रबंधक हेमंत कुमार राजन एवं शिशु चिकित्सक दिनेश दुवे ने लोगों को साफ सफाई के लिए प्रेरित किया. कहा कि स्वच्छता ही जीवन का आधार है. सुलभ इंटरनेशनल प्रदेश शाखा के मानद नियंत्रण जय प्रकाश झा ने बताया कि सुलभ इंटरनेशनल देशभर में साढे 10 हजार से अधिक सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालय का संचालन और रखरखाव कर रही है. बिहार राज्य में इसके 50 से अधिक शाखाएं संचालित है. इसके अलावे राज्य के सभी सदर अस्पताल, मेडिकल कालेज और अति विशिष्ट अस्पताल में शौचालय के रख रखाव व प्रबंधन का काम कर रही है।
मौके पर सुलभ इंटरनेशनल के इंचार्ज संजीव कुमार सिंह, बलबीर कुमार सिंह, अभय कुमार समेत अन्य कर्मी मौजूद रहे।