नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। पुनपुन प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सबलपुर के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को अभिभावक के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन करते नजर आए जिससे पठन पाठन बाधित रही। बताया जाता है कि पीएम श्री योजना के तहत उच्च माध्यमिक विद्यालय अकौना में उत्क्रमित मध्य विध्यालय सब्लपुर मे मर्ज कर दिया गया है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने कहा है कि गलत दूरी दिखाकर उसे अकौना में मर्ज कर दिया गया है, जबकि उत्क्रमित मध्य विद्यालय नूरीचक अकौना हाई स्कूल से नजदीक है।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के स्थानीय प्रतिवेदन के आधार पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय सबलपुर को संविलयन किया गया है। सबलपुर से अकौना विद्यालय की दूरी लगभग 4 किलोमीटर है इसके अलावा रास्ता भी सुनसान होने के कारण अप्रिय घटना होने की संभावना है जिसको लेकर छात्राओं और अभिभावकों में काफी आक्रोश है। वहीं गलत संविलियन को रद्द करते हुए पुनः कक्षा 6 से 8 के बच्चों की पढ़ाई की इसी गांव में व्यवस्था की जाए नहीं तो विद्यालय में तालेबंदी रहेगी।
स्कूल के प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार ने कहा कि सबलपुर से अकौना हाई स्कूल की दूरी 4 किलोमीटर है जाने में परेशानी होगी। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार मंडल ने कहा की ग्रामीणों की मांग को जिला में भेज दी गई है विभाग से बात की जा रही है। लगभग 50 छात्र हैं जिन्हें अकोना हाई स्कूल में टैग किया गया है जिसका विरोध चल रहा है।