नवबिहार टाइम्स संवाददाता
डेहरी ऑन सोन। डालमियानगर थाना क्षेत्र के चावल मार्केट दुर्गा मंदिर के पास सोमवार को एक स्कूल वैन में आग लग गई जिससे आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई। वही घटनास्थल पर मौजूद शुभम कुमार ने थाना और अग्निशमन विभाग को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही अकोढी़गोला थाना से अग्निशमन विभाग की दमकल वाहन ने पहुंच कर आग बुझाने का काम शुरू किया।
अग्निशामालय पदाधिकारी अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि मारुति वैन में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई जिसके बाद चालक और मालिक गाड़ी को छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गए। वाहन को आग बुझाने के बाद डेहरी-राजपुर मार्ग से हटाकर किनारे कर दिया गया। स्थानीय विनय पांडे ने बताया कि मारुति वैन किसी निजी विद्यालय की है जो स्कूल के बच्चों को लेने के लिए जा रही थी। हालांकि गाड़ी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।