गोह। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
उपहरा थाना क्षेत्र के तेयाप बिगहा मोड के समीप शनिवार की दोपहर एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने किशोर को जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने शव को रखकर मुख्य सड़क पर आगजनी करते हुए जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। इस दौरान लगभग दो घंटे आवागमन बाधित रहा।
सूचना पर पहुंचे उपहारा थानाध्यक्ष मनेष कुमार ने आक्रोशित को समझाने बुझाने की कोशिश की, लेकिन लोग नही माने। वहीं गोह विधायक भीम कुमार सिंह एवं सीओ सोनम राज भी मौके पर पहुंचे और आक्रोशितों को समझा-बुझाकर शांत करवाया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।
जानकारी के अनुसार सुरेंद यादव के 12 वर्षीय पुत्र अमन कुमार घर से खाना खाकर खेत देखने बधार में गया था। लौटने के क्रम में जैसे ही उस जगह पहुंचा की गोह की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार स्कार्पियो अमन को रौंदते हुए फरार हो गया जिससे मौके पर ही मौत हो गई। अमन चार संतान में एकलौता पुत्र था। उसके पिता दिल्ली में एक निजी कंपनी में कार्य करते है। इधर घटना की जानकारी मां को मिली तो वह अचेत होकर गिर गई। घर का माहौल गमगीन हो गया है।