नवबिहार टाइम्स संवाददाता
गोह (औरंगाबाद)। बन्देया पुलिस ने थाना क्षेत्र के झिकटिया नहर के समीप हुए विक्कू उर्फ मुकेश हत्याकांड मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को जानकारी देते हुए एसडीपीओ कुमार ऋषि राज ने बताया कि बीते 21 जून को झिकटिया नहर के समीप से बन्देया पुलिस ने शव बरामद किया था।
इस मामले में मृतक के मां दाउदनगर थाना क्षेत्र के लाला अमौना गांव निवासी सविता कुँवर ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी अनुसंधान करते हुए साजिशकर्ता पूजा देवी पति विक्कू कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। दूसरा आरोपी कमलेश यादव पिता मेघन यादव ग्राम कर्मा मसूद थाना रफीगंज फरार चल रहा था। जिसे दाउदनगर अनुमंडल के समीप एक गुमटी के पास से पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गौरतलब हो कि मृतक के पत्नी के साथ मिलकर कमलेश यादव ने विक्कू को स्कार्पियो से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दिया था ताकि एक्सीडेंट का रूप दिया जा सकें। ज्ञात हो कि चार बच्चों की माँ पूजा देवी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या करा दी थी। हालांकि जिस स्कार्पियो से हत्या हुई थीं, उसे पहले ही पुलिस ने जब्त कर लिया था। छापेमारी दल में बन्देया थानाध्यक्ष के अलावे अन्य सशस्त्र बल शामिल थे।