पटना। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
नवादा से आ रही एक स्कॉर्पियो ने मानसरोवर पंप के पास खड़ी हाइवा में पीछे से टक्कर मार दी जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। वहीं आधा दर्जन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना पटना जिले के बख्तियारपुर–बिहारशरीफ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर सोमवार की देर रात्रि की है। पुलिस मौके पर पहुंचकर शवों के अंत्यपरीक्षण हेतु कार्रवाई में जुटी है।
जानकारी के अनुसार नवादा जिले के नरहट के हमीरपुर बारा निवासी मुकेश कुमार के पुत्र हीरालाल का बाढ़ के उमानाथ मंदिर में मुंडन के क्रम में सभी लोग दो निजी वाहन से जा रहे थे। इसी बीच आगे चल रही स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बाद में पीछे से आ रही स्कॉर्पियो में सवार परिवार वालों ने सभी को इलाज के लिए पुलिस के सहयोग से भर्ती कराया।