किशनगंज। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
किशनगंज के पौआखाली में पेटभरी के पास भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग जख्मी हो गए हैं। जानकारी के अनुसार एनएच 327 E पर स्कॉर्पियो और ट्रक में भिड़ंत हो गई जिसमें यह घटना घटी है। मृतक सभी लोग जोकीहाट के थपकोल के रहने वाले थे।
इस घटना में गंभीर रूप से घायल लोगों को सिलीगुड़ी भेजा गया है। बाक़ी घायलों का इलाज किशनगंज एमजीएम मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। स्थानीय प्रशासन के सहयोग से ज़रूरी कार्यवाही की जा रही है। इधर पूर्व मंत्री शाहनवाज आलम एमजीएम मेडिकल कॉलेज में पहुंच चुके हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं।