घेऊरा गांव में हो रहा गुप्त नवरात्र पूजन एवं मां बगलामुखी हवनात्मक यज्ञ
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। कुटुंबा प्रखंड के घेऊरा गांव में मां दुर्गा नीलकंठ महादेव बजरंग बली मंदिर प्रांगण में 19 से 27 जनवरी तक गुप्त नवरात्र पूजन एवं मां बगलामुखी हवनात्मक यज्ञ चल रहा है। पंचम दिन मां दुर्गा एवं समस्त देवी देवताओं को छप्पन भोग लगाया गया और महाआरती किया गया। सभी श्रद्धालु भक्त शामिल हुए और प्रसाद लिया।
साधक कन्हैया पांडेय ने बताया कि माता बगलामुखी अपनी संतानों की सभी प्रकार के कष्टों को हर लेती है और घर में सभी प्रकार के विजय मिलती है। लक्ष्मी का स्रोत मिलना शुरू हो जाता है। उन्होंने बताया कि कामाख्या मंदिर के अग्नि कोण पर कामाख्या देवी ही बगला नाम से विख्यात है बगला देवी का पीठ स्थान एक विशाल परस्त खंड के ऊपर अवस्थित है।
संरक्षक आचार्य पंडित केदार पांडेय ने बताया कि मां बगला मुखी के मंत्र के द्वारा हवन करने से घर में धन धान्य के वृद्धि होता है। आचार्य श्रीराम प्रवेश मिश्र ने बताया कि मां दुर्गा के पूजन करने वाले भक्त को हर मनसा की पूरी होती है। आचार्य पंडित मनीष पांडेय ने बताया कि साधन ही शरीर को पुष्ट बनाता है। साधक के गुरुदेव आचार्य पंडित अजय मिश्रा ने बताया कि यज्ञ पूजन जिस गांव में होती है तो उस हर प्रकार की कष्ट चला जाता और परिवार में खुशहाली प्राप्त होती है।
मौके पर पूर्व बीडीओ भैरवनाथ पाठक, पूर्व मुखिया अशोक कुमार सिंह, ठेकेदार अनुज कुमार सिंह, अधिवक्ता संजय सिंह, दिलीप सिंह, शैलेन्द्र कुमार सिंह, कृष्णा शर्मा, रामलाल विश्वकर्मा, कृष्णा पासवान, मुकेश पासवान, मटुक शर्मा, पूर्व मुखिया कामता यादव, यज्ञ अध्यक्ष तीर्थनाथ पासवान, जगत सिंह आदि मौजूद रहे।