औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
भाकपा माओवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के फलस्वरूप जंगल से 12 प्रेशर आईईडी बरामद किया गया है जबकि सुरक्षा बलों की भनक पाकर नक्सली मौके से फरार हो गए। यह कार्रवाई सीआरपीएफ कोबरा बटालियन 205 एवं मदनपुर थाना की पुलिस द्वारा पचरूखियां एवं अकराहट के जंगल में की गई जिसमें नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों पर हमले की मंसूबा को नाकाम कर दिया गया।
मामले की जानकारी देते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वितीय अमित कुमार ने कहा कि छापेमारी के दौरान जंगल से 12 प्रेशर आईईडी बरामद किया गया। ये सभी ज़मीन के अंदर प्लांट किए गए थे। इस दौरान सुरक्षा बलों की भनक पाकर नक्सली फरार हो गए। इसके बाद मौके पर उक्त प्रेशर आईईडी को डिफ्यूज कर दिया गया। यह नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों के लिए बड़ी सफ़लता हैं।
इस कार्रवाई से नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है। यह सर्च ऑपरेशन आगे भी जारी रहेगा ताकि नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि नक्सली समस्या को जड़ से समाप्त करने के लक्ष्य के अनुरूप कार्य किया जा रहा है। हाल ही में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की हैं जिसमें दर्जनों प्रेशर आईईडी बरामद कर डिफ्यूज किया गया है।