नवबिहार टाइम्स संवाददाता
फुलवारी शरीफ। पटना के गौरीचक के सहारनपुर गांव में दो घरों में भीषण चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोर फरार हो गए. चोरी की जानकारी सुबह-सुबह जब परिवार वालों को मिली तो स्थानीय पुलिस को मौके पर बुलाया गया. डायल 112 की टीम पहुंची और छानबीन कर लौट गए. इसके बाद पीड़ित परिवार गौरीचक थाना पहुंचे और अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।
बताया जाता है कि सहारनपुर गांव में कमलेश सिंह और बृजेश सिंह का घर आगे पीछे है. कमलेश सिंह जहानाबाद अपने ससुराल में पत्नी और बच्चों को लेकर एक बर्थडे पार्टी में शामिल होने गए थे. सुबह-सुबह पड़ोसियों ने उनके घर में चोरी होने की जानकारी दी तो वे लोग वहां से भागे भागे पहुंचे. कमलेश सिंह की पत्नी पिंकी देवी ने बताया कि उनके घर का सारा सामान चोर चुरा कर भाग गया। करीब नगद रुपए और जेवरात मिलाकर लगभग 12 लाख रुपए की संपत्ति चोरी हो गई।
वहीं इनका पड़ोसी विजय सिंह के पुत्र पिंटू ने बताया कि वे लोग पटना में अपने किसी काम से संबंधि के यहाँ गए थे. यहां रात में विजय सिंह के बुजुर्ग माता-पिता और अन्य लोग थे जिन्हें चोरी का पता नहीं चल पाया. सुबह में जब चोरी का पता चला तो इन लोगों ने अपना माथा पीट लिए. विजय सिंह ने बताया कि उनके घर से एक लाख नगद और 3 लाख के ज़ेवर चोर चुरा कर फरार हो गए।
गौरीचक थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि दो घरों में चोरी की जानकारी मिली है. पुलिस चोरों का पता लगा रही है।