नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
डेहरी ऑन सोन (रोहतास)। “बिहार का आयरन मैन” कहे जाने वाले आईपीएस नवीन चंद्र झा बिहार कैडर के पहले ऐसे आईपीएस अधिकारी बन गए हैं, जिन्होंने दुनिया की सबसे कठिन मानी जाने वाली 113 किलोमीटर की आयरनमैन चुनौती को सफलतापूर्वक पूरा कर इतिहास रच दिया।

गोवा की तपती धूप, नमकीन हवाओं और अरब सागर की ऊंची लहरों के बीच उन्होंने इस कठिन प्रतियोगिता को बिना रुके, बिना थमे पूरा किया। इस चुनौती में पहला पड़ाव 1.9 किलोमीटर समुद्र में तैराकी, दूसरा पड़ाव 90 किलोमीटर की साइकिलिंग, जिसमें तेज धूप और पहाड़ियों से जूझना पड़ा तथा अंतिम पड़ाव 21.1 किलोमीटर की हाफ मैराथन दौड़ शामिल थी। तीनों चरणों को लगातार पूरा करना उनकी असाधारण मानसिक और शारीरिक क्षमता का जीवंत प्रमाण है।

आईपीएस नवीन चंद्र झा की यह उपलब्धि न केवल व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि बिहार पुलिस और पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय है। उनकी लगन, मेहनत और मजबूत जज्बे ने यह सिद्ध कर दिया कि दृढ़ संकल्प के सामने कोई भी चुनौती असंभव नहीं होती। उल्लेखनीय है कि आईपीएस नवीन चंद्र झा रोहतास जिले में डीआईजी के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं, जहां उनका कार्यकाल अनुशासन, सख्त प्रशासन और बेहतर पुलिसिंग के लिए आज भी याद किया जाता है।

उन्होंने नवबिहार टाइम्स को बताया कि “यह चुनौती सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि आत्मअनुशासन, निरंतर अभ्यास और मानसिक मजबूती की परीक्षा थी। मैं यह सफलता बिहार, बिहार पुलिस और उन सभी युवाओं को समर्पित करता हूं, जो बड़े सपने देखते हैं। यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत ईमानदार हो, तो कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।”

उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पुलिस महकमे, खेल जगत और आम लोगों में खुशी की लहर है। विभिन्न संगठनों और गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया है। आईपीएस नवीन चंद्र झा की यह सफलता आने वाली पीढ़ियों को समर्पण, अनुशासन और कठिन परिश्रम का संदेश देती रहेगी।