बिहार की बेहतरी के लिए कार्य किए जाने पर मिला सम्मान
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। वरिष्ठ पत्रकार, सम्पादक और उद्यमी कमल किशोर को बिहार में उद्यम-व्यापार को बढ़ावा देने, रोजगार सृजन और मीडिया के माध्यम से विशिष्ट योगदान के लिए प्रतिष्ठित भारत विजनरी लीडर अवार्ड 2026 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान पटना के संगरी ला पैलेस में रविवार की रात आयोजित भव्य समारोह में प्रख्यात फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रतिष्ठित संस्था बिजनेस इन बिहार की ओर से किया गया था।
इस अवसर पर पूर्व पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह, जीएसटी के संयुक्त कर आयुक्त समीर परिमल सहित उद्यमी, चिकित्सक, शिक्षाविद, पर्यावरणविद् और समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समारोह में बिहार के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने वाले व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया, जिनमें कमल किशोर का नाम विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा।

गौरतलब है कि कमल किशोर पिछले 35 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और दैनिक समाचार पत्र के प्रकाशन से जुड़े रहे हैं। नक्सल प्रभावित तथा लंबे समय तक उद्योगविहीन रहे औरंगाबाद जैसे जिले में उन्होंने अपने प्रकाशन समूह के माध्यम से न केवल पत्रकारिता को नई दिशा दी, बल्कि सैकड़ों युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराकर सामाजिक-आर्थिक बदलाव की मजबूत नींव रखी। उनकी पत्रकारिता सकारात्मक, रचनात्मक और विकासोन्मुख रही है, जिसने औरंगाबाद सहित पूरे क्षेत्र में उद्योग, व्यापार और निवेश के अनुकूल वातावरण बनाने में अहम भूमिका निभाई।
कमल किशोर ने मीडिया को केवल समाचार का माध्यम नहीं, बल्कि उद्यमिता और रोजगार के उत्प्रेरक के रूप में स्थापित किया। स्थानीय उद्यमियों, स्टार्ट-अप्स, व्यापारिक पहलों और निवेश संभावनाओं को प्रमुखता से सामने लाकर उन्होंने बिहार में उद्यम-व्यापार के प्रति विश्वास को सुदृढ़ किया। यही कारण है कि उनकी पत्रकारिता ने नीति-निर्माताओं, उद्योग जगत और समाज के बीच सेतु का कार्य किया। पत्रकारिता के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। हाल ही में उन्हें बिहार विधानसभा की प्रेस सलाहकार समिति का स्थायी सदस्य मनोनीत किया गया, जो उनके अनुभव, निष्पक्ष दृष्टि और संस्थागत योगदान की स्वीकृति है।
सम्मान प्राप्त करने के बाद कमल किशोर ने अपने शुभचिंतकों, परिजनों और सहकर्मियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान व्यक्तिगत नहीं, बल्कि औरंगाबाद जिले का सम्मान है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि मीडिया, उद्योग और व्यवसाय जगत में राज्य की बेहतरी के लिए कार्य कर रहे लोगों को और बेहतर करने की प्रेरणा देगी। उन्होंने बिजनेस इन बिहार संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सम्मान राज्य में सकारात्मक प्रतिस्पर्धा और विकासशील सोच को बढ़ावा देते हैं।