नवबिहार टाइम्स संवाददाता
नवादा। गुरुवार की सुबह जिले के रजौली थाना क्षेत्र में सेप्टिक टैंक में गिरने से दो वर्षीय मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गयी। यह घटना रजौली नगर पंचायत स्थित सती स्थान के समीप हुई जहां घर में खेल रहे दो वर्षीय मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत सेप्टिक टैंक में गिरकर हो गया. जिसके बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गया. चीख पुकार सुनकर परिजन और आसपास के लोग सेप्टिक टैंक के पास पहुँचे और काफी मशक्कत के बाद बच्ची को सेप्टिक टैंक से निकालकर अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में भर्ती कराया, जहाँ चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुँची रजौली थाने की पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की बात कही, परिजनों ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। बताते चले कि रजौली के सती स्थान निवासी कुंदन पंडित अपने घर मे सेप्टिक टैंक का निर्माण कराया था और पानी डालकर सेप्टिक टैंक के लीकेज को चेक करने के लिए ढक्कन हटा दिया था, तभी अचानक खेलने के दौरान कुंदन पंडित की दो वर्षीय पुत्री मिठ्ठी कुमारी सेप्टिक टैंक के जाकर गिर गई जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गया. घटना के बाद पूरा परिवार मर्माहत है।