नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। लोक आस्था के महापर्व के तीसरे दिन मसौढ़ी के मणिचक सूर्यमंदिर तालाब घाट पर जनसैलाब उमड़ा। व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। कहते हैं कि मसौढी का मणिचक सूर्य मंदिर धाम कई मायनों में पारंपरिक महता रही है। जहां संतान सुख की प्राप्ति और कुष्ठ निवारण को लेकर यह छठ घाट काफी चर्चित रहा है इसी ख्याति को लेकर प्रत्येक साल कार्तिक महीने के छठ और चैती छठ में श्रद्धालुओं की भारी संख्या में भीड़ उमडती है और अपने मन्नते पूरा करने के लिए लोग यहां पर छठ व्रत करते हैं।

गौरतलब है की लोकआस्था के महापर्व छठ के मौके पर सोमवार की शाम व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को पहला अर्घ्य प्रदान किया। मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को दूसरा अर्घ्य देने के साथ छठ पर्व का चार दिनी अनुष्ठान संपन्न होगा। इसके बाद व्रतियां पारण कर ठेकुआ का प्रसाद बांटेंगी।

सोमवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य अर्पित करने के लिए राजधानी पटना समेत ग्रामीण क्षेत्रों के घाटों, तालाबों, पोखरों में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। मसौढी अनुमंडल में इस बार प्रशासन ने 76 छठ घाट को चिन्हित किया है जहां 28 घाट संवेदनशील घोषित किया गया है जहां 98 जगह पर पुलिस मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है। जगह-जगह पर ड्रॉप गेट बनाए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं के आवागमन में कोई असुविधा न हो। बड़े वाहनों के परिचालन पर शहर में नो एंट्री लगा दी गई है।