नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। श्री रामजानकी ठाकुरवाडी मंदिर के प्रांगण में बुधवार से सात दिवसीय रामलीला कार्यक्रम की शुरुआत की गई है, कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी अमित पटेल ने की, इस पूरे कार्यक्रम में काशी बनारस प्रयागराज से आये कलाकारों ने रामलीला का मंचन किया, जहाँ पहले दिन कलाकारों ने दशरथ पुत्र प्राप्ति यज्ञ एवं श्री राम जन्म का लीला का मंचन किया गया।
कलाकार इंद्रपाल सिंह राजपूत ने बताया कि भगवान श्री राम को पुत्र प्राप्ति के लिए राजा दशरथ ने एक यज्ञ का आहवान की थी, उसके बाद भगवान श्री राम पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी, उसके बाद पुत्र उत्सव हुआ और इसी कार्यक्रम को मंचन किया गया, भगवान श्री राम के नटखट बाल्यावस्था रूप की लीला को देखकर दर्शक मंत्र मुग्ध और लोटपोट हुए दर्शकों की भारी भीड़ खचाखच भरी रहे।
वही मंदिर कमेटी के चंद्रकेत सिंह चंदेल, मनोज कुमार, मृत्युंजय उर्फ सोनू कुमार पंकज कुमार आदि ने बताया कि पिछले कई सालों के बाद मसौढ़ी में पहली बार रामलीला का आयोजन किया जा रहा है जो मसौढ़ी के लिए का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।