नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
हजारीबाग। हजारीबाग पुलिस ने बुधवार को रांची–पटना एनएच-33 पर स्थित छह होटलों और रेस्टोरेंट्स में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने होटल सिद्धी विनायक, स्पायसी विला, टू-ईट, वर्णिका, सेवन डेज और रुक्मणी में एक साथ छापेमारी कर 30 कपल्स को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। बाद में सभी को परिजनों के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने 17 होटल संचालक, मैनेजर और मालिकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सभी होटलों को अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश पर सील कर दिया गया।
जांच में पाया गया कि होटल संचालक बिना आईडी प्रूफ मात्र दो-दो घंटे के लिए कमरे उपलब्ध कराते थे। ग्राहकों को कंडोम और गर्भनिरोधक दवाएं भी वहीं उपलब्ध कराई जाती थीं। संचालकों ने स्वीकार किया कि युवकों और युवतियों से पैसे लेकर उन्हें यौन गतिविधियों के लिए कमरे दिए जाते थे, न ही किसी रजिस्टर में एंट्री होती थी और न ही कोई रिकॉर्ड रखा जाता था।एसडीपीओ अमित आनंद के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में महिला थाना प्रभारी विध्यंवासिनी सिन्हा, शाहिना प्रवीण, किरण कच्छप सहित 12 पुलिस पदाधिकारी, छह दंडाधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल रहे।
पुलिस ने कहा कि ऐसे धंधे हजारीबाग जैसे शैक्षणिक नगर के युवाओं पर गंभीर असर डाल रहे हैं। भविष्य में भी इस तरह की सूचना मिलने पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 141/25 दर्ज कर सभी आरोपियों पर बीएनएस की धाराओं के साथ-साथ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 की धारा 3/4/5 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस बड़ी कार्रवाई से पूरे जिले में सनसनी फैल गई है और इसे अपराध पर नकेल कसने की बड़ी पहल माना जा रहा है।