लक्ष्मीपुर। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
महुआगढ गांव में एक युवक का धारदार हथियार से हत्या किया गया और शव गांव के आहर में पाया गया। मृत युवक की पहचान सनोज तांती पिता बनारसी तांती घर महुआ गढ़ थाना लक्ष्मीपुर जिला जमुई के रूप में हुई। मृतक अपराधी किस्म का था, जो दो महीना पूर्व जेल से बाहर आया था। मृत सनोज के विरुद्ध लक्ष्मीपुर थाना में छः मुकदमा दर्ज है। घटनास्थल पर एफ एस एल टीम पहुंचकर जांच में जुटी है। सनोज की हत्या क्यों हुई, इसका अभी खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस हर विंदू पर जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार सनोज बीते बुधवार की संध्या गांव के तीन साथी के साथ घर से घूमने बोलकर निकला था। उसके पहले सनोज उसी दोस्त के साथ खैरा थाना के हरनी गांव से आया था। घर से निकलने के कुछ घंटा बाद यानि नौ बजे के बाद सनोज और उसके साथ गए ग्रामीण साथी का मोबाइल बंद हो गया। जैसा कि मृत सनोज के पिता बनारसी तांती ने बताया। गुरुवार को सवेरे सनोज का भाई इंद्रदेव लक्ष्मीपुर थाना जाकर अपने भाई के गुम होने और मोबाइल बंद होने की सूचना दिया। इस दौरान गांव के लोग खेती के काम से सिंघिया नदी की ओर गया तो वहां सनोज को मृत देखा।जिसकी सूचना उसके घर वाले को दिया।
पुलिस सूत्रों की मानें तो सनोज की हत्या मड़ैया बथान गांव से पूर्व दिशा बहियार में अपराधियों ने किया। जिसे घसीटकर लगभग पांच सौ मीटर दूर नदी में फेंक दिया था। घटना की सूचना पर समीप के गांव लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुटने लगी। लक्ष्मीपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर कैंप किए है। एस डी पी ओ सतीश सुमन भी घटना स्थल का निरीक्षण किया।