नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। देव थाना क्षेत्र के गुजराया गांव के एक किराना दुकान से देर रात चोरी का मामला सामने आया हैं। इस दौरान अज्ञात चोरों ने 20 हजार रूपये नकद सहित कई अन्य जरूरी सामग्रियां ले भागे। जानकारी के मुताबिक चोर दीवार को काट कर अंदर घुसे थे। मामले की जानकारी दुकानदार को आज अहले सुबह हुई जब वह दुकान खोलने पहुंचा। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके आलोक में पहुंची पुलिस मामले की जांच – पड़ताल में जुट गई है।
दुकानदार सुरेंद्र पांडेय ने बताया कि वह रविवार की रात क़रीब आठ बजे दुकान बंद कर घर चला गया था। सोमवार की अहले सुबह दुकान खोलने पहुंचा और दुकान का शटर उठाया तो देखा कि दुकान के अंदर रखा सामान यंत्र-तत्र पड़ा हुआ हैं ओर पीछे की दीवार में बड़ा छेद हैं। मामले की सूचना उन्होंने पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में 20 हजार रूपये नगद सहित कई जरूरी सामग्रियां अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली।
थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही हैं। अज्ञात चोरों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।