नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। सदर अस्पताल औरंगाबाद के सामने स्थित विश्वनाथ बुक बाइंडिंग एवं फोटो फ्रेमिंग दुकान में मंगलवार की देर रात शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि उसे बुझाने में फायर ब्रिगेड कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। तब जाकर आग पर काबू पाया गया।
जानकारी के अनुसार दुकान में आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड कार्यालय को लगभग 3 बजे रात्रि में मिली। इसके बाद दमकल की गाड़ियां तुरंत फायर ब्रिगेड कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंची। यहां पर दुकान का ताला लॉक होने के कारण कर्मियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान एक कर्मी भी घायल हो गया। इसके बाद दुकानदार विशाल सिंह को अगलगी की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही आनन–फानन में दुकानदार मौके पर पहुंचा और फायर ब्रिगेड कर्मियों की मदद कर किसी तरह से आग को बुझाया।
दुकानदार विशाल सिंह ने बताया कि इस अगलगी में उन्हें लगभग 5–6 लाख रूपये का नुकसान हुआ है। इसकी सूचना उन्होंने नगर थाना में लिखित रूप से दे दी है। दुकानदार ने प्रशासन से मुआवजा देने का आग्रह किया है ताकि उन्हें जो क्षति हुई है उसकी कुछ भरपाई हो सके।