उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने किया सम्मानित
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद/पटना। भारत की प्रमुख सीमेंट निर्माता कंपनियों में से एक, श्री सीमेंट को वित्त वर्ष 2024–25 में बिहार सरकार को 255 करोड़ के GST योगदान के लिए ‘भामाशाह सम्मान’ से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार GST दिवस पर पटना में आयोजित भामाशाह सम्मान समारोह में प्रदान किया गया, जहां उन संस्थानों को सम्मानित किया गया जो बिहार की अर्थव्यवस्था को जीएसटी के माध्यम से मजबूत कर रहे हैं। श्री सीमेंट के औरंगाबाद संयंत्र प्रमुख, अतुल शर्मा ने कंपनी की ओर से यह सम्मान प्राप्त किया। उन्हें उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी द्वारा एक स्मृति चिन्ह और 1,00,000 का चेक प्रदान किया गया।
इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा, “बिहार सरकार द्वारा ‘भामाशाह सम्मान’ प्राप्त करना हमारे लिए गर्व की बात है। यह सम्मान श्री सीमेंट की पारदर्शी और जिम्मेदार व्यावसायिक नीतियों के माध्यम से राज्य के आर्थिक विकास में हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। बिहार हमारी विकास यात्रा का एक अहम हिस्सा है और हम यहां रोजगार सृजन, आधारभूत ढांचे के निर्माण और सामाजिक सहभागिता के माध्यम से योगदान देना जारी रखेंगे।”
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने, रोजगार सृजन और सामाजिक व सांस्कृतिक उत्तरदायित्व निभाने में श्री सीमेंट की भूमिका की सराहना की। यह सम्मान श्री सीमेंट की स्थायी विकास, उत्तरदायित्व और बिहार के समग्र विकास के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।